ज्योतिष वाणी में आपका स्वागत है

About Us
प्रसिद्ध भारतीय ज्योतिषी डॉ0 (श्रीमती) काजल मांगलिक भारत में बहुत लोकप्रिय एवं अच्छी ज्योतिषी हैं। लोगों के जीवन में समस्याओं को हल करने के लिए सर्वश्रेष्ठ भारतीय ज्योतिष का सबसे अच्छा प्रयोग कर रही हैं। इनका कहना है कि आप हमें अपने सभी सवाल भेजिए या बताइए (अपनी जन्म-तिथि, जन्म-समय ओर जन्म-स्थान के साथ), हम आपको इन सवालों का उचित जवाब देंगे।
आपके जीवन में किसी भी प्रकार की समस्या, उलझन, परेशानी हो चाहे वह आर्थिक रूप से आ रही हो, पारिवारिक रूप में आ रही हो, संतान की ओर से आ रही हो, दांपत्य जीवन या पति-पत्नी में क्लेश हो, आपकी कुंडली में मांगलिक दोष बन रहा हो, आपकी कुंडली पितृदोष से पीड़ित हो, कालसर्प का प्रभाव हो, आपकी कुंडली में विषयोग बन रहा हो, आपकी कुंडली में लक्ष्मी योग बन रहा हो, बुध-आदित्य योग बन रहा हो, अंगारक योग बन रहा हो, चांडाल योग बन रहा हो या आपकी कुंडली चंद्र ग्रहण से पीड़ित हो तो इन सब विषयों पर समाधान के लिए प्रसिद्ध भारतीय ज्योतिषी डॉ0 (श्रीमती) काजल मांगलिक से संपर्क करें।
डॉ0 (श्रीमती) काजल मांगलिक कुंडली में विदेश योग, विवाह योग, व्यवसाय, नौकरी, कारोबार, संतान प्राप्ति, संपत्ति, गृह-क्लेश, मांगलिक दोष के कारण विवाह में रूकावट, पितृदोष के कारण घर में रोजाना का क्लेश, भाग्य का उदय न होना, प्रेम विवाह, तलाक, पुत्र प्राप्ति आदि समस्याओं का ज्योतिष विद्या द्वारा, मन्त्रों द्वारा, यंत्रों द्वारा, रत्नों द्वारा, अनेक प्रकार के अन्य उपायों द्वारा निवारण व समाधान करती हैं।


रोजगार और अपार धन देने में समर्थ पद्मावती मंत्र
हमारे धार्मिक शास्त्रों के अनुसार मंत्रों का जाप करने से मनुष्य को आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होती है। मंत्र जाप निष्ठा और विधिपूर्वक करने से इच्छित फल भी प्राप्त होता है। प्रतिदिन इस मंत्र का जाप आप न भी कर पा रहे हैं, तब भी आप शुक्रवार के दिन विशेष रूप से इस पद्मावती मंत्र का जाप करें। आंतरिक भाव से इस मंत्र की प्रतिदिन 1 माला जपने से मनुष्य को रोजगार और अपार धन की प्राप्ति होती है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
मंत्र :
ॐ नमो भगवती पद्मावती सर्वजन मोहनी,
सर्व कार्य करनी, मम विकट संकट हरणी,
मम मनोरथ पूरणी, मम चिंता चूरणी नमों।
ॐ ॐ पद्मावती नम स्वाहा:।