कुंडली में ऐसा बनता है अशुभ अंगारक योग, इससे आती हैं परेशानियां
कुंडली में कई योग ऐसे हैं जिन्हें अशुभ माना जाता है। ऐसा ही एक अशुभ योग है अंगारक योग। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु या केतु के साथ मंगल की युति हो तो अंगारक योग बनता है।
अंगारक योग का असर
जिस व्यक्ति की कुंडली में अंगारक योग बनता है, उसकी सोच नकारात्मक होती है। इस योग के कारण जातक भाइयों, मित्रों तथा अन्य रिश्तेदारों के साथ अच्छे सम्बन्ध नहीं रख पाता है।
राहु के साथ मंगल हो तो
यदि राहु के साथ मंगल का योग किसी की कुंडली में होता है तो व्यक्ति अपनी मेहनत से नाम और पैसा कमाता है। ऐसे लोगों के जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं। यह योग अच्छा और बुरा दोनों तरह का फल देता है।
अंगारक योग के उपाय
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में अंगारक योग हो तो उसे मंगल और राहु केतु की शान्ति करवानी चाहिए साथ ही अंगारक स्त्रोत का पाठ करना चाहिए।
By Dr. Kaajal Manglik
article published in Future Samachar Magagine, Year 20, No. 10, October, 2016, pg. 46